हल्द्वानी पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन मुक्ति अभियान

Operation Mukti was started by the police today in Haldwani Kotwali. Let us tell you that the police will run a massive campaign against child begging in Nainital district for a month.

हल्द्वानी पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन मुक्ति अभियान
JJN News Adverties

हल्द्वानी कोतवाली (Haldwani Kotwali) में आज पुलिस की ओर से ऑपरेशन मुक्ति (Operation mukti) की शुरुआत की गई | आपको बता दें बाल भिक्षावर्ती के खिलाफ एक महीने तक पुलिस नैनीताल (Nainital) जिले में व्यापक अभियान चलाएगी। हल्द्वानी कोतवाली में आज इस अभियान शुरुआत के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र(SP City Prakash Chandra) और दूसरे पुलिस अधिकारी साथ ही सामाजिक संस्थान से जुड़े लोग मौजूद रहे |

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पहले 15 दिन यानी 15 मार्च तक बाल भिक्षावृत्ति (Child begging) या कूड़ा उठाने वाले बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उसके बाद अगले 15 दिन भिक्षा नहीं शिक्षा के बैनर तले व्यापक जन जागरूकता (Public awareness) का अभियान होगा। भीक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ (NGO) के माध्यम से विद्यालयो में दाखिला कराया जाएगा और उनके बेहतर भविष्य के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties