हल्द्वानी में एसएसपी मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देशों के बाद ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
हल्द्वानी में एसएसपी मंजूनाथ टीसी (SSP Manjunath TC) के सख्त निर्देशों के बाद ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। नैनीताल रोड पर थार से स्टंटबाजी का वीडियो वायरल (Viral) होने के बाद पुलिस ने ये कदम उठाया है।
पुलिस ने स्टंटबाजी में इस्तेमाल थार को सीज कर दिया है साथ ही वाहन चालक ब्रह्मजीत सिंह के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) निलंबन के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चालक को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा इस तरह की लापरवाही ना करने की हिदायत दी। वहीं नैनीताल के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आम लोगों से अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का पालन करें। साथ हई उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ नाबालिगों के मामलों में उनके परिजनों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी |