Latest Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस टीम ने फरार चल रहे 3 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस टीम ने फरार चल रहे 3 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Latest Haldwani News:  हल्द्वानी पुलिस टीम ने फरार चल रहे 3 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
JJN News Adverties

Latest Haldwani News:  हल्द्वानी पुलिस टीम ने फरार चल रहे 3 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार : बीते कुछ समय से राज्य  मे आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, फिर चाहे वो हत्याकांड  हो या नशे की तस्करी , सभी अपराधों ने राज्य में आज कल दस्तक दे रखी है । ऐसे में  पुलिस दिन रात काम कर रही है ताकि राज्य  के लोग चैन की नींद सो पाएँ । पुलिस आए दिन  अपराधियों की धड़पकड़ कर रही है । हर समय पुलिस  मुस्तैद नजर आ रही है । इसी क्रम मे   राज्य के सभी जिलों मे सक्रिय और वांछित बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए भी लगातार अभियान चल रहै है । ऐसे मे हल्द्वानी पुलिस टीम ने फरार चल रहे 3 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है

आपको बता दे उत्तराखण्ड के  पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा सभी जिलों मे बदमाशों की गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है । वही इसी  आदेश के क्रम मे नैनीताल एक वरिष्ट पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट  द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय और फरार  अभियुक्तों  को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । वही एसपी क्राइम  डॉ  जगदीश चन्द्र , एसपी सिटी  हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी  भूपेंद्र सिंह धोनी  के पर्यवेक्षण मे हल्द्वानी  कोतवाली के चौकी प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व मे  थाने की अलग अलग पुलिस टीम गठित कीि गई । वही गठित टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनमे देवलचौड़ निवासी  सूरज राम , रामपुर रोड़ निवासी अनिल सिहं और रामपुर रोड  निवासी खडक सिहं शामिल है । बता दे  तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है

JJN News Adverties
JJN News Adverties