सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्थाएं एक बार फिर चर्चाओं में है, इस बार ICU यूनिट में चींटी और अस्पताल के अंदर बंदरों का आतंक है जिससे मरीज और तीमारदार बेहद परेशान है।
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) की व्यवस्थाएं एक बार फिर चर्चाओं में है, इस बार ICU यूनिट (ICU Unit) में चींटी और अस्पताल के अंदर बंदरों का आतंक है जिससे मरीज और तीमारदार बेहद परेशान है।
संबंधित मामले में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल (District Magistrate Lalit Mohan Raiyal) ने प्राचार्य STH को व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जानकारी देते हुए DM ने कहा है कि स्वच्छता और मरीज को तीमारदारी की व्यवस्था को अगर घर प्रशासन द्वारा ठीक नहीं किया जाएगा तो उचित कार्रवाई की जाएगी |