प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपाती है। लेकिन ताकतवर और रसूख वाले लोग अपने रुतबे का इस्तेमाल कर कानून को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपाती है। लेकिन ताकतवर और रसूख वाले लोग अपने रुतबे का इस्तेमाल कर कानून को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे। बता दें ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के मुखानी (Mukhani) से सामने आया है, जहाँ तीन महीने पहले मुखानी चौराहे के पास एक तेज़ रफ्तार स्कूटी सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी |
बता दें टक्कर मरने वाले की पहचान बाद में बीजेपी के युवा नेता संदीप भोज के रूप में हुई | पीड़ित की पत्नी के मुताबिक संदीप भोज और पुलिस (Police) ने उसे मदद का भरोसा दिया लेकिन बाद में मुकर गया। उसे अपने घायल पति के दिल्ली में कई ऑपरेशन कराने पड़े। इसके बाद वो जब भी पुलिस के पास गई तो पुलिस समझौता करने के नाम पर उसे टरकाती रही। आखिरकार उसने एसएसपी नैनीताल (SSP Nainital) से शिकायत की , जिसके चलते तीन महीने बाद संदीप भोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है |