हल्द्वानी की प्रियंका ने पास की UPSC परीक्षा, बनी अधिकारी!

हल्द्वानी तहसील के हिम्मतपुर तल्ला निवासी आनंद दुर्गापाल की बेटी प्रियंका दुर्गापाल ने जिन्होंने यूपीएससी के तहत कराई जाने वाली ISS की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

हल्द्वानी की  प्रियंका  ने पास की UPSC परीक्षा, बनी अधिकारी!
JJN News Adverties

Haldwani News:- कहते हैं की प्रतिभा किसी पहचान का मोहताज नहीं होती और मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल हो सकता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया हल्द्वानी(Haldwani) तहसील के हिम्मतपुर तल्ला निवासी आनंद दुर्गापाल की बेटी प्रियंका दुर्गापाल(Priyanka Durgapal) ने जिन्होंने यूपीएससी के तहत कराई जाने वाली ISS की परीक्षा उत्तीर्ण की है। और अब वो  भारतीय सांख्यिकी सेवा की अधिकारी बन गई है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। बात दे यूपीएससी(UPSC) की परीक्षा पास कर अधिकारी बनी प्रियंका का कहना है कि असफलताओं से कभी हार नहीं माननी चाहिए और निरंतर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी। वहीं प्रियंका की उपलब्धि के बाद घर परिवार में बधाई देने वालों का ताता लगा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties