गौला एप्रोच रोड सुरक्षा दीवार में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त साहू ने उप जिलाधिकारी को एक विस्तृत पत्र भेजा है
गौला एप्रोच रोड (Gaula Approach Road) सुरक्षा दीवार में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त साहू (Hemant Sahu) ने उप जिलाधिकारी (SDM) को एक विस्तृत पत्र भेजा है। अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि इस सड़क की सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे ये निर्माण दीर्घकालिक रूप से असुरक्षित सिद्ध हो सकता है।
हेमंत साहू ने मांग की है कि इस मामले में गहन जांच की जाए और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ये भी आग्रह किया कि संबंधित ठेकेदार को पूरे प्रदेश में ब्लैकलिस्ट (Blacklist) किया जाए ताकि भविष्य में उसे किसी सरकारी परियोजना का काम ना दिया जाए। निर्माण कार्य में हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर सरकारी धन की वसूली भी की जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस प्रकरण में स्थलीय निरीक्षण कर संयुक्त जांच आख्या तैयार की जाए और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए।