हल्द्वानी शहर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है
हल्द्वानी शहर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है | डिप्टी कलेक्टर नवाजिश खलिक (Deputy Collector Nawazish Khaliq)और डिप्टी CMO (Deputy CMO) हल्द्वानी के नेतृत्व में गौलापार क्षेत्र के किशनपुर, कुंवरपुर, मदनपुर और खेड़ा में ये अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत डिप्टी सीएमओ द्वारा एक अवैध रूप से संचालित बंगाली क्लीनिक को बंद कराते हुए उसका चालान किया गया इसके अलावा, इन क्षेत्रों में संचालित पांच मेडिकल दुकानों की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने संबंधित दुकानदारों को ड्रग इंस्पेक्टर (drug inspector) के माध्यम से नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर नवाजिश ने बताया ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।