मौसम विभाग की ओर से नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था |
HALDWANI NEWS; मौसम विभाग की ओर से नैनीताल और उधमसिंह नगर(Nainital and Udham Singh Nagar) जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था | बीती रात से भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | बारिश के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट मार्ग(Haldwani-Ramnagar State Road) कालाढूंगी के चकलुवा के पास एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो जाने से बाधित हो गया है | मार्ग बाधित होने से अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ेगा | पिछले दिन हुई भारी बारिश के चलते यहां पर पुलिया और सड़क टूट गई थी | जहां बीते दिनों निर्माण कराया गया था. लेकिन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई है | जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी ने करीब 15 लाख का बजट खर्च कर पुनर्निर्माण कर सड़क को 18 जुलाई को खोला गया था | ये स्टेट हाइवे हल्द्वानी(State Highway Haldwani) को देहरादून से जोड़ता है | हाइवे को बंद कर सड़क के दोनों तरफ पुलिस फोर्स तैनात की गई है |