हल्द्वानी में राजपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा घरों में लाल निशान लगाए जाने के बाद स्थानीय पार्षद प्रीती के नेतृत्व में लोगों ने उप-जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया।
हल्द्वानी में राजपुरा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा घरों में लाल निशान लगाए जाने के बाद स्थानीय पार्षद प्रीती आर्य (Councilor Preeti Arya) और कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में लोगों ने उप-जिलाधिकारी कार्यालय (Sub-District Magistrate Office) में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि वर्तमान में प्रशासन हिटलर शाही पर उतर आया है और लोगों के घरों को तोड़ने के लिए चिन्हीकरण का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोग सालों से बिजली पानी और हाउस टैक्स का बिल चुका रहे हैं, और आज प्रशासन उन्हे अतिक्रमण के नाम पर डर दिख रहा है। जो कि किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तो वही स्थानीय लोगों ने भी कहा कि वो कई दशकों से यहां रह रहे हैं और आज प्रशासन गरीब लोगों को कुचलने की कोशिश कर रहा है। वही सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान (City Magistrate Gopal Singh Chauhan) का कहना है कि अभी तो केवल नोटिस और आपत्तियों के निस्तारण का काम चल रहा है किसी प्रकार का कोई ध्वस्तीकरण नहीं होगा, पहले सर्वे होगा फिर नोटिस देने के बाद उसका निस्तारीकरण होगा उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।