हल्द्वानी...इन वार्डों के परिणाम हुए जारी..JJN में सबसे पहले देखिए चुनावी हर जानकारी !!

हल्द्वानी नगर निकाय चुनाव की मतगढ़ना सुबह 8 बजे से शुरू हुई । और अब धीरे-धीरे इसके परिणाम भी सामने आने लगे है जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है

हल्द्वानी...इन वार्डों के परिणाम हुए जारी..JJN में सबसे पहले देखिए चुनावी हर जानकारी !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी नगर निकाय (Haldwani Municipal Corporation) चुनाव की मतगढ़ना सुबह 8 बजे से शुरू हुई । और अब धीरे-धीरे इसके परिणाम भी सामने आने लगे है जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दमूवादूँगा वार्ड नम्बर 36 से निर्दलीय तनुजा जोशी जनता का विश्वास जीत कर जीत दर्ज कर ली है ।

                 वही काठगोदाम (Kathgodam) वार्ड नम्बर 01 से निर्दलीय बबली वर्मा पर जनता ने मुहर लगा दी है । इसके साथ ही काठगोदाम वार्ड नम्बर 02 से निर्दलीय प्रत्याशी दिवेश तिवारी जीते है । इसके अलावा वार्ड 19 से राजेंद्र अग्रवाल,वार्ड 20 से हेमंत शर्मा ,वार्ड 35 से रेनू टमटा 49 वार्ड से चंदन मेहता ,वार्ड 3 से धर्मवीर ने जीत हासिल की है ऐसे में अभी तक केवल हल्द्वानी (Haldwani) के इन तीन वार्डों के परिणाम सामने आए है । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties