हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, एक कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई।
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दुखद सड़क दुर्घटना (road accident) हुई, एक कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में स्कूटी चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज (case registered) कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, मृतक युवक अपने पीछे पत्नी और एक मासूम बेटी को छोड़ गया है।
मृतक की पहचान डालकंडिया, काठगोदाम निवासी सुंदर सिंह के रूप में हुई है। सुंदर सिंह एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे। शनिवार शाम जब वो किसी काम से काठगोदाम की ओर आ रहे थे, तभी कुंवरपुर, रामबाग के पास सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार कार से उनकी स्कूटी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार सुंदर सिंह गंभीर रूप से घायल (Injured) होकर सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और सुंदर सिंह को तुरंत एसटीएच ले जाया गया, वही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से तुरंत फरार हो गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात कार चालक की तलाश तेजी से की जा रही है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि कार और उसके चालक की पहचान की जा सके। लोगो की मांग है की प्रशासन (Administration) को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों को और सख्ती से लागू करना चाहिए।