नैनीताल की तरफ से आ रही इनोवा कार ने बरेली रोड पर गांधी इंटर कॉलेज के पास सड़क पार कर रही शहनाज को टक्कर मार दी
हल्द्वानी (Haldwani) में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, बीते दिन हुए सड़क हादसे ने एक परिवार में कोहराम मचा दिया है। नैनीताल की तरफ से आ रही इनोवा कार ने बरेली रोड पर गांधी इंटर कॉलेज (Gandhi Inter College) के पास सड़क पार कर रही शहनाज को टक्कर मार दी। वाहन के तेज रफ्तार होने के कारण युवती कार के बोनट से टकराकर और कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिर गई।
सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल युवती को एसटीएच (STH) में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। शहर के उजाला नगर निवासी लईक अहमद ने बताया कि पिता खलील अहमद की मौत के बाद वो ई रिक्शा चलाकर परिवार चलाता है। बृहस्पतिवार को उसकी बहन को बरेली रोड पर गांधी इंटर कॉलेज के पास इनोवा ने टक्कर मारी, वो सड़क किनारे दुकान से गुल्लक खरीदने गई थी। गुल्लक खरीदकर घर लौटने के लिए वो सड़क पार कर रही थी | उसी दौरान इनोवा गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती कई फीट उछलकर नीचे गिर गई। शहनाज के सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई। इसके बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग गया। वहीं एसपी सिटी प्रकाश चंद्र (SP City Prakash Chandra) ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की तलाश की जाएगी ।