हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर शनिवार रात खुलेआम अराजकता का माहौल देखा गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेशन पर तैनात परिचालक पर हमला कर दिया।
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन (Roadways Station) पर शनिवार रात खुलेआम अराजकता का माहौल देखा गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेशन पर तैनात परिचालक पर हमला कर दिया |
इस हमले में परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नीलकंठ अस्पताल (Neelkanth Hospital) के आईसीयू में भर्ती कराया गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। रोडवेज स्टेशन पर ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी (CO Nitin Lohani) का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है जल्द पुलिस ऐसे अराजक तत्वों को हिरासत में लेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन के मद्देनजर भी पुलिस टीम को पूरे क्षेत्र में गस्त करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सीसीटीवी (CCTV) से नजर रखने के लिए भी कहा गया है ताकि इस तरह की अराजक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।