हल्द्वानी शहर में भी विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और इस दौरान शहर की लगभग प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा।
Haldwani Root Diversion: आज पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव(hanuman birth anniversary) का तैयोहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हल्द्वानी शहर(haldwani city) में भी विशाल शोभायात्रा(procession) निकाली जाएगी और इस दौरान शहर की लगभग प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसको लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान(diversion plan) जारी किया है। एसपी क्राइम(SP crime) जगदीश चंद्र ने हल्द्वानी में लागू रहने वाले रूट डायवर्जन प्लान की पूरी जानकारी दी है। जानकारी के लिए बता दे कि शोभायात्रा के दौरान सभी रूटों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही शोभायात्रा के यात्रा मार्ग में पड़ने वाले ट्रैफिक को आवश्यकतानुसार रोका भी जायेगा।
पर्वतीय क्षेत्र(mountainous terrain) से आने वाले वाहनों को नारीमन तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए उनके गन्तव्य के लिए भेजा जाएगा। साथ ही जब शोभायात्रा शीशमहल काठगोदाम(sheeshmehal kathgodam) से प्रस्थान करेगी तो सभी छोटे वाहन का रास्ता डायवर्ट कर के कॉलटेक्स से पुराना फायर स्टेशन, पनचक्की से मुखानी-लालडांट होते हुए उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया जाएगा। वही शोभायात्रा के हाईडिल गेट तिराहे को पास करने पर छोटे वाहन हाईडिल गेट से डायवर्ट होकर पनचक्की से मुखानी(mukhani) / लालडांट होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। शोभायात्रा के डिग्री कॉलेज तिराहा पास करने पर वाहनों को महारानी होटल से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा चौराहा से नवाबी रोड(nawabi road) से उनके गंतव्य के लिए भेजा जाएगा।जब शोभायात्रा सिंधी चौराहे(sindhi chauraha) से आई०टी०आई० तिराहे की ओर जाएगी तो सभी गाड़ियों को सिंधी चौराहे से बरेली रोड को भेजे जायेंगा, और रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा /धानमिल तिराहे की ओर भेजा जाएगा। वही रामपुर रोड(rampur road) से आने वाले सभी बड़े वाहन टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम(honda showroom) से तीनपानी बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।और साथ ही बरेली रोड से आने वाले बड़े वाहनों को तीनपानी बाईपास से डायवर्ट करवा के गोला बाईपास होते हुए उनके गंतव्य(destination) के लिए भेजा जाएगा।