हल्द्वानी आरटीओ ने किया वाहन फिटनेस सेंटर में ज्यादा फीस के आरोपों का खंडन 

उत्तराखण्ड में भी वाहनों की स्वस्थता प्रमाण पत्र आटोमेटिड टेस्टिंग सेन्टर में किया जाना शुरू हो चुका है जिसके लिए तमाम विरोध और हो-हल्ले के बाद बावजूद रुद्रपुर और हल्द्वानी में  सेंटर चालू हो गया है

हल्द्वानी आरटीओ ने किया वाहन फिटनेस सेंटर में ज्यादा फीस के आरोपों का खंडन 
JJN News Adverties

Haldwani :सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय(Ministry of Road Transport and Highways) की ओर से वाहनों के ठीक प्रकार से रख-रखाव को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर(Automated Fitness Testing Center) की स्थापना पूरे भारत में की जा रहीं हैं | बता दें इसके लिए राजस्थान(Rajasthan) में सबसे पहले प्राईवेट ऑटोमेटिड फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर खोले गये थे , उसके बाद यूपी के गाजियाबाद में स्थापना की गयी।वहीं अब उत्तराखण्ड में भी वाहनों की स्वस्थता प्रमाण पत्र आटोमेटिड टेस्टिंग सेन्टर में किया जाना शुरू हो चुका है जिसके लिए तमाम विरोध और हो-हल्ले के बाद बावजूद रुद्रपुर(Rudrapur) और हल्द्वानी(Haldwani) में  सेंटर चालू हो गया है। बात दें आम लोगों ने आरोप लगाए थे कि फिटनेस सेंटर में तय सीमा से ज्यादा फीस ली जा रही है जिसका संज्ञान लेते हुए आरटीओ संदीप सैनी(RTO Sandeep Saini) ने बताया कि सेंटर पर पिछले 5 दिनों में 161 वाहनों की फिटनेस जांच(fitness test) हो चुकी है , जिसमें 131 वाहन पास और  30 वाहन अनफिट हुए हैं। इन 30 वाहनों में सुधार के उपरान्त फिटनेस की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा की अभी तक किसी भी वाहन स्वामी ने अतिरिक्त शुल्क लिये जाने की शिकायत नहीं की है और यदि उनके पास ऐसी कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties