हल्द्वानी में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की ओर से सिख समाज के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शहर में भारी आक्रोश देखने को मिला।
हल्द्वानी (Haldwani) में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) की ओर से सिख समाज के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ शहर में भारी आक्रोश देखने को मिला।
बता दें सोमवार को सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने बुद्ध पार्क (Buddha Park) में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान सिख समाज के सदस्यों ने हरक सिंह रावत का पुतला फूंककर अपनी नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा की एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हरक सिंह रावत की ओर से दिए गए अपमानजनक बयान से पूरे सिख समाज (Sikh Society) की भावनाएँ आहत हुई हैं। सिख समाज ने मांग की है कि हरक सिंह रावत तुरंत गुरुद्वारे पहुँचकर समुदाय से माफी मांगे | उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र माफी नहीं मांगी गई तो विरोध और तेज किया जाएगा।