हल्द्वानी..SDM और नगर आयुक्त ने किया अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़

हल्द्वानी में चल रही अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने उजाला नगर क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया |

हल्द्वानी..SDM और नगर आयुक्त ने किया अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में चल रही अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने उजाला नगर क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग के धंधे का भंडाफोड़ किया | एसडीएम राहुल शाह (SDM Rahul Shah) और नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) के नेतृत्व में टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान उजाला नगर के पीछे स्थित एक गोदाम में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही थी।

जांच में गोदाम से 18 घरेलू गैस सिलेंडर और रिफिलिंग मशीन बरामद की गई, जिसे पूर्ति विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।वहीं एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधि न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन ने गोदाम को भी सील कर दिया है |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties