हल्द्वानी के मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली मे खाली प्लाट में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई |
हल्द्वानी के मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) के पास गुरुद्वारा के पीछे स्थित जगन्नाथ गली मे खाली प्लाट में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई | स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
मिली जानकारी केअनुसार मृतक युवक का नाम सुभाष है,जो कि कोलकाता का रहने वाला था | सुभाष हल्द्वानी में सोने की कारीगरी का काम करता था और यहां रह रहा था। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम (PostMortem) के लिए भेज दिया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जिसमें हत्या या किसी अन्य प्रकार की आकस्मिक मौत की संभावना शामिल है।