हल्द्वानी ..जंगल में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी , जांच में जुटी पुलिस 

काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है ,यहाँ घने जंगल में मंगलवार सुबह लकड़ी लेने गए लोगों को नाले के पास एक नर कंकाल पड़ा मिला

हल्द्वानी ..जंगल में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी , जांच में जुटी पुलिस 
JJN News Adverties

काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है ,यहाँ घने जंगल में मंगलवार सुबह लकड़ी लेने गए लोगों को नाले के पास एक नर कंकाल पड़ा मिला ।कंकाल (Skeleton) की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।

                 बता दें घटना दमुवाढूंगा (Damuvadhunga) के वार्ड 36 और 37 के बीच स्थित घने जंगल की है जहां कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वो रोज की तरह लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे। जब वो नाले से होते हुए अंदर पहुंचे, तो उनकी नजर एक नर कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। कंकाल की स्थिति देखकर लोग डर गए कुछ आगे बढ़े तो उन्होने देखा कि नाले में पूरा कंकाल पड़ा हुआ था, जो एक पत्थर से अटका हुआ था | सूचना के बाद पहुंची पुलिस (Police) ने स्थानीय लोगों से शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन किसी ने भी कंकाल को पहचानने में सफलता नहीं पाई। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties