हल्द्वानी..दो शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर CO..जांच में जुटी पुलिस !

हल्द्वानी के लामाचौड़ के अंतर्गत बच्चीनगर में मंगलवार को एक ही घर में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई..मृतक दो सगे भाई हैं

हल्द्वानी..दो शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर CO..जांच में जुटी पुलिस !
JJN News Adverties

हल्द्वानी के लामाचौड़ के अंतर्गत बच्चीनगर में मंगलवार को एक ही घर में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई..मृतक दो सगे भाई हैं। घटना की सूचना मिलते ही सीओ (CO) और पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की | 

जानकारी के मुताबिक पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही संभव होगा | पुलिस ने घर को सील कर सभी संभावित सुरागों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया साथ ही पड़ोसियों और परिवार वालों से पूछताछ जारी है। वहीं सीओ ने बताया कि शवों की पहचान कर ली गई है..एक का नाम मनोज जबकी दूसरे का नाम सुनील है | दोनों शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट (Report) आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties