हल्द्वानी में लगातार बारिश के चलते चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में सोमवार को जलस्तर अचानक बढ़ गया।
हल्द्वानी में लगातार बारिश के चलते चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग (Chorgalia–Haldwani Road) पर स्थित शेर नाला में सोमवार को जलस्तर अचानक बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से आने जाने वाले लोगो मुश्किलों का सामना करना पड़ा,जिसके चलते प्रशासन (Administration) ने लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।
जानकारी के मुताबिक पानी की तेज़ धारा सड़क पर आने से यातायात प्रभावित हो गया और प्रशासन ने लोगो की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन मोटर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वो स्थिति सामान्य होने तक इस मार्ग से आवागमन न करें। साथ ही लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों (Alternative Route) का उपयोग करने की सलाह दी गई है | प्रशासन ने लोगो को आश्वासन देते हुए बताया है की स्थिति सामान्य होने पर मोटर मार्ग खोल दिया जायेगा।