हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने किया कोतवाली का निरीक्षण..!!

हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र द्वारा कोतवाली लालकुआं का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया.

हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने किया कोतवाली का निरीक्षण..!!
JJN News Adverties

बीते दिन हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र(SP City Prakash Chandra) द्वारा कोतवाली लालकुआं का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले लालकुआं एस०एस०आई हरेंद्र सिंह(S.S.I Harendra Singh) नेगी की ओर से  कोतवाली के सभी भवन, कर्मचारी बैरक और मालखाने का भ्रमण समेत निरीक्षण करवाया गया और निर्देशित किया गया कि भोजनालय में विशेष मेन्यू चार्ट तैयार कर पुलिस कर्मियों के लिए गुणवत्ता युक्त भोजन बनाया जाए।आपदा के सभी उपकरणों को भी चैक किया गया, जिसमे सभी उपकरणों का बेहतर रख रखाव करने के दिशा–निर्देश दिए गए है । इस दौरान थाना में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी भी दी गयी और थाना अभिलेखों को भी चैक किया गया। इस दौरान महिला हेल्पडेस्क (Women helpdesk) का निरीक्षण भी एसपी सिटी की ओर से किया गया। जिसमे हेल्पडेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। वही आवासीय भवन जिनकी मरम्मत करने की आवश्यकता है, उनका प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय(District Headquarters) को भेजे जाने की बात भी एसपी सिटी की ओर से कही गई ।

 

सभी माल मुकदमाती और  मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया। जिसमे थाना प्रभारी को सभी माल मुकदमाती का मा०न्यायालय(Honorable Court) से उचित प्रक्रिया द्वारा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। थाने पर प्राप्त होने वाली ऑनलाईन शिकायतों, अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को चैक करने पर सभी प्रार्थना पत्र आधुनिक पाए गए। जिसमे सभी अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। और सभी की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान सभी कर्मियों को बीट पुलिसिंग को प्रभावी करने और  आगामी लोकसभा निर्वाचन(Lok Sabha elections) के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। थाना क्षेत्र में मौजूद शस्त्र धारकों के शस्त्रों का मिलान जिलाधिकारी कार्यालय(District Magistrate Office) से करने के निर्देश भी इस निरीक्षण के दौरान दिए गए।  इस पूरे निरीक्षण के दौरान लालकुआं एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी, समेत सभी चौकी प्रभारी और  थाने के कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties