हल्द्वानी में नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर निगम परिसर में मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराया।
हल्द्वानी (Haldwani) में नवरात्रि (Navratri) के पावन अवसर पर नगर निगम ने एक सराहनीय पहल की है। नगर निगम (Municipal council) परिसर में मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) ने निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इस आयोजन में नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान मेयर गजराज बिष्ट (Mayor Gajraj Bisht) ने कहा “नवरात्रि मातृशक्ति की आराधना का पर्व है और सफाई कर्मियों की बेटियां भी हमारी बेटियां हैं, उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।” वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने इस पहल को निगम की सामाजिक जिम्मेदारी बताया और भविष्य में ऐसे और भी आयोजनों की बात कही।इस अवसर पर कन्याओं को उपहार और प्रसाद भी बांटा गया |नगर निगम की इस खास पहल की शहरवासियों ने भी सराहना की है।