हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दे कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने एक बुजुर्ग राजस्व कर्मचारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हल्द्वानी (Haldwani) में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दे कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने एक बुजुर्ग राजस्व कर्मचारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है। तो वही हादसे के बाद घायल कर्मचारी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना देर रात 11 बजे की बताई जा रही है ,जानकारी सामने आई है की मृतक कर्मचारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) के हल्द्वानी कैंप कार्यालय (Camp Office) में कार्यरत थे। बता दे ये घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी बुलेट सवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।