थाना मुखानी के एक प्रकरण में लापरवाही बरतने पर नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कार्मिकों को निलंबित किया है।
HALDWANI NEWS; थाना मुखानी के एक प्रकरण में लापरवाही बरतने पर नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कार्मिकों को निलंबित(Suspended) किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा(Senior Superintendent of Police Nainital Prahlad Narayan Meena) द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए लगातार निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में थाना मुखानी क्षेत्र के एक प्रकरण में गम्भीर लापरवाही बरतने पर एसएसपी नैनीताल ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस बलवंत सिंह(RTO outpost in-charge Sub Inspector Civil Police Balwant Singh), अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार(Additional Sub Inspector Sumit Kumar) और कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती(Constable Manish Kumar Upreti) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिस संबंध में एसएसपी ने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें।