हल्द्वानी..SSP मीणा ने किया बड़ा फेरबदल, निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में मौजूद पुलिस अधिकारियों के तबादले किये हैं | बता दें निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली बनाया गया है

हल्द्वानी..SSP मीणा ने किया बड़ा फेरबदल, निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले
JJN News Adverties

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने जिले में मौजूद पुलिस अधिकारियों के तबादले किये हैं | निरीक्षक उमेश कुमार मलिक (Inspector Umesh Kumar Malik) को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल से प्रभारी निरीक्षक भवाली बनाया गया है | निरीक्षक हेम चंद्र पंत को प्रभारी साईबर सैल से प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल को वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर से प्रभारी चौकी मंडी बनाया गया है |

उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना भवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय रामनगर। उपनिरीक्षक अनिल कुमार को प्रभारी चौकी देखरेख थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी भोटियापड़ाव भेजा गया है | इसके साथ ही उपनिरीक्षक गौरव जोशी को प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ (Halduchaur) से थाना हल्द्वानी, उपनिरीक्षक शंकर नयाल को थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी हल्दुचौड़। उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी टी०पी०नगर जबकि उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता को प्रभारी चौकी मंगोली से प्रभारी चौकी मेडिकल बनाया गया है | इसके साथ ही कई अन्य उप निरीक्षक और निरीक्षकों के तबादले किये गए हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties