हल्द्वानी..पत्रकार पर हमले का SSP ने लिया संज्ञान, अराजक तत्वों पर सख्त कारवाई के निर्देश !

हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने तत्काल और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हल्द्वानी..पत्रकार पर हमले का SSP ने लिया संज्ञान, अराजक तत्वों पर सख्त कारवाई के निर्देश !
JJN News Adverties

हल्द्वानी में पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी (SSP Dr. Manjunath T.C) ने तत्काल और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ऊँचापुल क्षेत्र में रिपोर्टर दीपक अधिकारी के साथ रिपोर्टिंग के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में उनका इलाज कृष्णा अस्पताल में चल रहा है | घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल ने इसे निंदनीय बताते हुए तत्काल घटना का संज्ञान लिया। इस मामले में पुलिस ने अजीत चौहान और अनिल चौहान नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  दोनों आरोपियों पर मारपीट और जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप है। बीते दिन शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की ओर से एक फ्लैग मार्च भी निकाला गया जिसका नेतृत्व एसपी सिटी मनोज कत्याल (SP City Manoj Katyal) और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी (CO Nitin Lohani) ने किया 

JJN News Adverties
JJN News Adverties