हल्द्वानी STH हुआ महंगा..जानिए कितना हुआ दरों में इजाफा ??

कुमाऊं के प्रमुख अस्पताल, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज कराने वालों के लिए अब खर्च बढ़ गया है।

हल्द्वानी STH हुआ महंगा..जानिए कितना हुआ दरों में इजाफा ??
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; कुमाऊं के प्रमुख अस्पताल, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल(Dr. Sushila Tiwari Hospital) में इलाज कराने वालों के लिए अब खर्च बढ़ गया है। बता दे राज्य सरकार द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों में एक समान यूजर चार्ज लागू करने के निर्णय के बाद एसटीएच में भी इलाज की दरें बढ़ाई गई हैं।
जिस संबंध में अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब पर्चे बनवाने का खर्च चार गुना हो गया है। इसके अलावा, प्राइवेट वार्ड, आईपीडी और एम्बुलेंस का किराया भी बढ़ा दिया गया है। अस्पताल की पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांचों की दरों में भी 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है।
तो वही  इस बढ़ोतरी से सबसे अधिक प्रभावित गर्भवती महिलाएं होंगी। क्युकी जिले में खुशियों की सवारी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब एसटीएच में इलाज का खर्च बढ़ने से इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को आर्थिक दिक्कतें हो सकती हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties