हल्द्वानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सत्तासी वाहनों के चालान काटे साथ ही ट्रैक्टर, पिकअप और ऑटो समेत चार वाहनों को सीज किया गया
हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग (Transport Department) ने मंगलवार को बड़ी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए सत्तासी वाहनों के चालान काटे साथ ही ट्रैक्टर, पिकअप और ऑटो समेत चार वाहनों को सीज किया गया। ये कार्रवाई सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सांगवान (Transport Officer Jitendra Sangwan), परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक आर.सी.पवार और गिरीश कांडपाल के नेतृत्व में हल्द्वानी-लालकुआं और हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर की गई।
अभियान के दौरान प्रवर्तन दल ने ट्रक, बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा, कार और मोटरसाइकिलों की गहन चेकिंग की। इस दौरान रॉन्ग साइड वाहन संचालन, नो पार्किंग, ओवरस्पीडिंग, सीट बेल्ट का उपयोग ना करना, फिटनेस संबंधी खामियां, टैक्स और रिफ्लेक्टर की अनियमितताएं और नंबर प्लेट संबंधी नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की गई। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि विभाग की ऐसी कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रखेगा ताकि सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित हो सके |