हल्द्वानी में 15 दिन पहले योगा ट्रेनर की मौत के बाद हत्या के आरोप में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आज पीड़ित परिजनों के साथ उपजिलाअधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया
हल्द्वानी में 15 दिन पहले योगा ट्रेनर की संदिग्ध मौत (suspicious death) के बाद परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी अब तक न होने पर पहाड़ी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आज पीड़ित परिजनों के साथ उपजिलाअधिकारी कार्यालय (Upazila Magistrate Office) में प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर न्याय मांगने पर पीड़ितों को ही धमकाने घसीटने और लाठीचार्ज करने की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले ज्ञापन में उनके द्वारा एसएसपी नैनीताल (SSP Nainital) को हटाए जाने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि ज्योति मेर हत्याकांड हो अमित मौर्य हत्याकांड हो लेकिन पुलिस ने पीड़ितों को न्याय देने के वजह उन पर लाठियाँ बरसाईं इतना ही नहीं बल्कि उनको सड़क पर भी घसीटा गया है। दोषी पुलिस कर्मियों और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई (action) होनी चाहिए।