हल्द्वानी की नैनीताल रोड पर बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहाँ एक 15-16 साल की किशोरी ने गाड़ियों के आगे कूदकर कई बार अपनी जान देने की कोशिश की।
हल्द्वानी की नैनीताल रोड (Nainital Road) पर बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहाँ एक 15-16 साल की किशोरी ने गाड़ियों के आगे कूदकर कई बार अपनी जान देने की कोशिश की। ये देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि लोगों की समय पर दिखाई गई तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और किशोरी को सुरक्षित बचा लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार (Outpost Incharge Anil Kumar) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही किशोरी रोने लगी और कहने लगी, “मुझे अकेला छोड़ दो, मैं अपनी जान देने निकली हूँ।” पुलिस किशोरी को समझा-बुझाकर चौकी ले आई और उसके परिजनों को भी बुलाया गया। पुलिस ने जब किशोरी से आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की वजह पूछी, तो पता चला कि ये परिजनों की डांट-फटकार से उपजे तनाव के कारण हुआ था। बता दें चौकी में पुलिस टीम ने किशोरी और उसके परिजनों दोनों की काउंसलिंग की। पुलिस अधिकारियों ने किशोरी को समझाया कि समस्याओं का समाधान आत्महत्या नहीं है, बल्कि खुलकर बात करना है। वहीं, परिजनों को भी बच्चों के साथ व्यवहार करते समय धैर्य रखने और उन्हें प्यार से समझाने की सलाह दी गई। इस काउंसलिंग (Counseling) के बाद माहौल शांत हुआ।