हल्द्वानी..किशोरी को सांप ने डसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम !!

हल्द्वानी में रसोई में खाना बनाने के लिए गई किशोरी को वहां पहले से मौजूद सांप ने डस लिया। 

हल्द्वानी..किशोरी को सांप ने डसा, इलाज के दौरान तोड़ा दम !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में रसोई में खाना बनाने के लिए गई किशोरी को वहां पहले से मौजूद सांप ने डस लिया। किशोरी को फौरन ही उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय (Sushila Tiwari Hospital) ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने किशोरी का शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

      पुलिस के मुताबिक हल्दूपोखरा निवासी भगवान सिंह यहां परिवार के साथ रहते हैं और खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिवार में उनकी 16 साल की बेटी राधा भी है। बताया जाता है कि शनिवार को रोज की तरह राधा खाना बनाने के लिए रसोई में पहुंची ,उसके अंदर घुसते ही एक सांप ने उसके पैर में डस लिया जिसके बाद वो चीखती और दर्द से कराहती हुई रसोई के बाहर दौड़ी। पूछने पर पिता को बताया कि उसे सांप ने डस लिया है। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और उसका उपचार शुरू किया गया, लेकिन शनिवार को राधा की मौत हो गई। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties