हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने जारी की बकायेदारों की सूची , जानिए कितने करोड़ों का है बकाया ?

हल्द्वानी में तहसील प्रशासन ने सरकारी पैसा हड़पने वाले 22 बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ये बकायेदार लंबे समय से सरकारी राजस्व का करोड़ो रुपया दबाकर बैठे है।

हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने जारी की बकायेदारों की सूची , जानिए कितने करोड़ों का है बकाया ?
JJN News Adverties

हल्द्वानी में तहसील प्रशासन (Tehsil Administration) ने सरकारी पैसा हड़पने वाले 22 बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ये बकायेदार लंबे समय से सरकारी राजस्व (Government Revenue) का करोड़ो रुपया दबाकर बैठे है।

             जिसके बाद अब प्रशासन ने करोड़ों के बकायेदारों की सूची जारी कर तहसील सहित शहर के अन्य कार्यालय में चस्पा कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार सचिन कुमार (Tehsildar Sachin Kumar) ने बताया कि तहसील प्रशासन ने बड़े बकायदाराे से 10 करोड़ की वसूली के सापेक्ष अब तक रिकॉर्डतोड़ 6 करोड़ वसूली कर ली है। फिलहाल ऐसे 22 बड़े बकायदार हैं जो विभिन्न विभागों की रकम दबाये बैठे है इनसे तहसील प्रशासन सख्ती से वसूली कर रहा है और जल्द ही शहर के सभी बकायदारों से वसूली की जाएगी | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties