हल्द्वानी..मालिक की बेटी को लेकर किरायेदार फरार, अपहरण का मामला दर्ज !

हल्द्वानी की प्रतिष्ठित कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की बेटी को उनका ही किराएदार बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया

हल्द्वानी..मालिक की बेटी को लेकर किरायेदार फरार, अपहरण का मामला दर्ज !
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) की प्रतिष्ठित कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की बेटी को उनका ही किराएदार बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। परेशान परिजनों ने युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए पुलिस (Police) से आरोपी युवक की तलाश शुरू करवा दी है |

घटना 14 जनवरी की है जब युवती को किरायेदार घर से भगाकर ले गया। युवती के भाई ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी युवक उनके घर में किराए पर रहता था और उसने उसकी बहन को एक मोबाइल फोन दे दिया था। जब इस बात का परिवार को पता चला तो युवती को समझाया गया हालांकि 14 जनवरी को जब युवती घर से बाहर निकली तो वो वापस नहीं लौटी, जिसके बाद युवती के भाई ने युवक पर बहन के अपहरण का आरोप लगते हुय तहरीर दर्ज करवाई | वहीं हल्द्वानी के कोतवाल विजय सिंह मेहता (Kotwal Vijay Singh Mehta) ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनिल कश्यप के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है और पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties