हल्द्वानी के पालीशीट क्षेत्र में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हो गए हैं |
हल्द्वानी के पालीशीट क्षेत्र (Polysheet Area) में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हो गए हैं | हाल ही में बंदर द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं सामने आने के बाद नगर निगम (Municipal council) ने हरकत में आते हुए बड़ा कदम उठाया है। इस बारे में बात करते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) ने जानकारी दी कि बंदरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने मथुरा की एक विशेषज्ञ संस्था के साथ अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत वार्ड नंबर 5, पालीशीट में बंदर पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
पालीशीट के रहने वाले लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि खुलेआम घूमते बंदर राहगीरों और बच्चों को निशाना बना रहे हैं। स्थिति को गंभीर मानते हुए नगर निगम ने ये निर्णय लिया,जिससे उम्मीद की जा रही है कि क्षेत्रवासियों को जल्द बंदरों के आतंक से राहत मिलेगी। वहीं नगर आयुक्त ने ये भी स्पष्ट किया कि ये अभियान सिर्फ पालीशीट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर के अन्य प्रभावित इलाकों में भी चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बंदरों को खाना ना खिलाएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत निगम को दें |