हल्द्वानी में बुधवार को होटल में मिले प्रेमी जोड़े को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पिछले कुछ दिनों से एक युवक अलग अलग महिलाओं को लेकर आता है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
हल्द्वानी में बुधवार 16 जुलाई को होटल में मिले प्रेमी जोड़े को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पिछले कुछ दिनों से एक युवक आए दिन अलग अलग महिलाओं को लेकर आता है। जिसके कारण विवाद (Controversy) ज्यादा बढ़ गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) भी मौके पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने युवक-युवती के दस्तावेज जांचे, जिसमें दोनों बालिग पाए गए. लोगों को समझाकर शांत कराया गया और होटल के एंट्री रजिस्टर में खामी पाए जाने पर होटल स्वामी का 10 हजार रुपये का चालान किया गया. युवक-युवती का भी पुलिस एक्ट (police act) में चालान किया गया है और पुलिस ने होटल स्वामी को चेतावनी भी दी है.