हल्द्वानी... चोर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल पहले स्कूटी चुराई, फिर अगले दिन कर दी वापिस देखें वीडियो !

लालकुआं क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र की 10 बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं किया जा सका है, जिसके चलते लोगों में डर और असंतोष बना हुआ है।

हल्द्वानी... चोर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल पहले स्कूटी चुराई,  फिर अगले दिन कर दी वापिस देखें वीडियो !
JJN News Adverties

लालकुआं क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, अब तक पुलिस प्रशासन (police administration) द्वारा क्षेत्र की 10 बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं किया जा सका है, जिसके चलते लोगों में डर और असंतोष बना हुआ है।

मोटाहल्दू चौराहे के पास बीते दिन भरी दोपहरी में एक अज्ञात चोर उनके घर के आगे से खड़ी स्कूटी को उठा ले गया, जिसके बाद पीड़ित मोटाहल्दू निवासी मुकेश पाठक ने स्कूटी चोरी की सूचना डायल 112 में की, पुलिस ने चोरी (Theft) गई स्कूटी की ढूढ़ खोज शुरू कर दी, लेकिन चोर ने ईमानदारी (Honesty) की मिसाल पेश करते हुए आधी रात में 3:09 पर स्कूटी को घर के आगे बीचों-बीच हाईवे में खड़ा कर स्कूटी चोर गायब हो गया, ये सब घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और चोर के हृदय परिवर्तन वाली घटना से ये प्रतीत हो रहा है, कि या तो चोर को स्कूटी स्वामी पर रहम आया या फिर वो लालकुआं कोतवाली (Lalkuan police station) पुलिस पर इसलिए तरस खा गया कि पुलिस पिछले तीन महीने से हो रही चोरियों का खुलासा नहीं कर पा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties