हल्द्वानी..कॉलटैक्स के पास हुआ ये बड़ा हादसा, नहर में गिरा युवक..पुलिस की तलाश जारी !!

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति सिंचाई विभाग की नहर में गिर गया। व्यक्ति के नहर में गिरते ही वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।

हल्द्वानी..कॉलटैक्स के पास हुआ ये बड़ा हादसा, नहर में गिरा युवक..पुलिस की तलाश जारी !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के काठगोदाम (Kathgodam) थाना क्षेत्र के कॉलटैक्स के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति सिंचाई विभाग की नहर में गिर गया। व्यक्ति के नहर में गिरते ही वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी स्थानीय लोग द्वारा तुरंत पुलिस (Police) को दी गयी। इस दौरान जानकारी मिलते ही पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा (Police station in-charge Vimal Mishra) ने बताया कि नहर में गिरने वाले व्यक्ति की उम्र करीब 45 साल के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल जल पुलिस और काठगोदाम थाना पुलिस संयुक्त रूप से तलाश अभियान चला रही हैं | अब तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है लेकिन पुलिस का कहना है कि तलाशी अभियान जारी है और व्यक्ति की पहचान की कोशिश भी की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties