हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज परिसर में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय जोहार महोत्सव शुरू होने जा रहा है। महोत्सव की तैयारी को लेकर सीमांत क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है।
हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज (MB Inter College) परिसर में 8 नवंबर से 10 नवंबर तक तीन दिवसीय जोहार महोत्सव शुरू होने जा रहा है। महोत्सव की तैयारी को लेकर सीमांत क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है।

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के चीन बॉर्डर से लगी मिलम घाटी (Milam Valley) के जोहार संस्कृति (Johar Culture) से जुड़े लोग इस महोत्सव का आयोजन करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक और जोहर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार जोहार महोत्सव में सांस्कृतिक जुलूस के साथ 8 नवंबर को दोपहर 1 बजे मेले का शुभारंभ होगा..जिसमें सीमांत पर्वतीय क्षेत्र की जड़ी बूटियां,औषधि, हस्तशिल्प, कला और लोक-संस्कृति का दिव्य संगम दिखाई देगा