नैनीताल में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। हल्द्वानी में बारिश का ये हाल था कि अधिकारियों के सारे दावे पानी में मिल गए
नैनीताल में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। हल्द्वानी (Haldwani) में बारिश का ये हाल था कि अधिकारियों के सारे दावे पानी में मिल गए। जगह-जगह चौक नालियों की वजह से पानी सड़कों पर दिखाई दिया जिसकी वजह से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हल्द्वानी में लगातार हो रही बारिश के चलते देवखड़ी (Devkhadi) और रकसिया नाले ने उफान पकड़ लिया है। इन नालों के ओवरफ्लो होने से नैनीताल रोड , तिकोनिया चौराहा, वर्कशॉप लाइन, डीएफओ कार्यालय,दमुआदूंगा, शिवपुरी आदि क्षेत्र की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हलांकि जगह-जगह जलभराव के बाद नगर निगम (Municipal council) की टीम एक्टिव हो गई लेकिन बारिश ने प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए |