कुमाऊं का सबसे बड़ा नगर निगम हल्द्वानी राज्य की सबसे हॉट सीट बन गई है क्योंकि यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर है ।
कुमाऊं का सबसे बड़ा नगर निगम हल्द्वानी (Haldwani) राज्य की सबसे हॉट सीट बन गई है क्योंकि यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर है लिहाजा राज्य में राजनीतिक दिलचस्पी रखने वाले हर व्यक्ति का ध्यान हल्द्वानी नगर निगम की तरफ है।
कुमाऊं (Kumaon) के सबसे बड़े नगर निगम में 2 लाख 43 हजार मतदाता हैं जबकि आमने-सामने की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में जबरदस्त टक्कर है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी (Lalit Joshi) जबरदस्त उत्साह के साथ मैदान में है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट (Gajraj Bisht) को टिकट दिया है। मतगणना का काउंटडाउन शुरू होने के बीच कांग्रेस अंतिम समय पर भी पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी का कहना है की पहली बार हल्द्वानी का चुनाव जनता के हाथ में चला गया है और जनता बड़े ही उत्साह के साथ चुनाव लड़ा रही है।