हल्द्वानी..होली की रात दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया , यहाँ बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर के सामने शुक्रवार रात करीब 9 बजे ये भीषण सड़क हादसा हो गया

हल्द्वानी..होली की रात दर्दनाक हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया , यहाँ बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर के सामने शुक्रवार रात करीब 9 बजे ये भीषण सड़क हादसा हो गया ,जिसमें एक नई बाइक और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान एक युवक मोहम्मद कैफ की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक अयान का इलाज जारी है। 

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना से कुछ ही समय पहले कैफ ने नई हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीदी थी जो महज 30 किलोमीटर ही चल पाई थी। बता दें हादसे के दौरान मारुति अर्टिका की तेज टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक को सबसे ज्यादा चोटें आईं थी जबकि पीछे बैठे युवक को कम नुकसान हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और पूछताछ के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties