हल्द्वानी..हरेले पर हुआ पौधारोपण, कुमाऊं कमिश्नर..सांसद समेत अन्य लोगों ने लिया संकल्प !!

उत्तराखंड में लोक पर्व हरेले को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित सिटी फॉरेस्ट में तराई सेंट्रल वन प्रभाग द्वारा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हल्द्वानी..हरेले पर हुआ पौधारोपण, कुमाऊं कमिश्नर..सांसद समेत अन्य लोगों ने लिया संकल्प !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेले (Harela) को प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित सिटी फॉरेस्ट (City Forest) में तराई सेंट्रल वन प्रभाग द्वारा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat), सांसद अजय भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत वन विभाग और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश भी हुई, लेकिन बारिश के बीच ही सभी अतिथियों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। कमिश्नर दीपक रावत और विधायक बंशीधर भगत ने खुद अपने हाथों से पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही अन्य अतिथियों ने अपने नाम का एक पौधा रोपकर उसे संरक्षित करने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोकपर्व है, जो हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को पौधारोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाने में योगदान देना चाहिए | वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी मंडलवासियों को हरेले की शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपील की कि वो पर्यावरण के प्रति सजग रहें और नियमित रूप से पौधारोपण कर उसकी देखभाल करें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties