हल्द्वानी में बुधवार को हुए दो अलग-अलग हादसों ने परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। पहला मामला बेलबाबा क्षेत्र का है
हल्द्वानी में बुधवार को हुए दो अलग-अलग हादसों ने परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। पहला मामला बेलबाबा (Belbaba) क्षेत्र का है। जहाँ प्रतियोगी परीक्षा देने आई बेटी के साथ स्कूटी से आ रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी 51 साल की गीता सिंह पअपनी बेटी हर्षिता के साथ हल्द्वानी आ रही थीं। हर्षिता को गौलापार स्थित विवेकानंद कॉलेज में रेलवे की परीक्षा (Railway Exam) में शामिल होना था।
स्कूटी हर्षिता चला रही थी, लेकिन बेलबाबा के पास नियंत्रण खो बैठीं और मां-बेटी सड़क पर गिर गईं। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हुईं। उन्हें तत्काल एसटीएच (STH) लाया गया, जहां गीता सिंह ने दम तोड़ दिया जबकी हर्षिता को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं दूसरा हादसा किच्छा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। यहां 55 साल की परवीन निवासी सिरौलीकला किच्छा, मंगलवार को भोजीपुरा जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही थीं। रेलवे स्टेशन पर चढ़ने-उतरने के दौरान वो चलती ट्रेन से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें एसटीएच ले गए जहां बुधवार देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।