हल्द्वानी..उजाला नगर विवाद, हिंदूवादी नेता विपिन पांडे गिरफ्तार !

उजाला नगर और पीलीकोठी क्षेत्रों में हाल ही में भड़के उपद्रव के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है |

हल्द्वानी..उजाला नगर विवाद, हिंदूवादी नेता विपिन पांडे गिरफ्तार !
JJN News Adverties

उजाला नगर (Ujala Nagar) और पीलीकोठी क्षेत्रों में हाल ही में भड़के उपद्रव के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है | 16 नवंबर की रात पशु अवशेष मिलने के बाद फैले तनाव और हंगामे के मामले में बीडीसी सदस्य के पति और हिंदूवादी नेता विपिन पांडे (Vipin Pandey) को हिरासत में लिया गया है। इस प्रकरण में अब तक कुल पांच आरोपी हिरासत में लिए जा चुके हैं | 

गुरुवार की शाम हिंदूवादी नेता को पुलिस (Police) ने कुसुमखेड़ा से हिरासत में लिया। इस दौरान तनाव की आशंका को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके बाद पुलिस विपिन पांडे को उठाकर हल्द्वानी कोतवाली ले आई..जहाँ करीब 2 घंटे तक विपिन से पुलिस ने पूछताछ की। माना जा रहा है कि इस मामले में अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है | फिलहाल पुलिस की ओर से लगातार मामले की जांच की जा रही है |

 

 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties