हल्द्वानी में जिला प्रशासन द्वारा सड़क और चौराहे चौड़ीकरण कार्य किए जाने के अंतर्गत अब नरीमन तिराहे से गौला पुल तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है।
हल्द्वानी (Haldwani) में जिला प्रशासन द्वारा सड़क और चौराहे चौड़ीकरण कार्य किए जाने के अंतर्गत अब नरीमन तिराहे से गौला पुल (Gola pul) तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है।
इसकी जद में लगभग 50 पक्के मकान अतिक्रमणकारियों के आ रहे हैं, लिहाजा जिला प्रशासन (District Administration) ने 15 दिन तक का समय देते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को खुद अपने अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। नहीं तो बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। ऐसे में उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा (Deputy District Magistrate Paritosh Verma) का कहना है की चिन्हीकरण की कार्रवाई को पूरा करते हुए अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों को अपने अतिक्रमण तोड़ने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं यदि 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं टूटा तो 16वे दिन से प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगा।