ओवरस्पीड और दनादन गाड़ियों को भगाने का जुनून लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आए दिन बेवजह लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं।
HALDWANI NEWS; ओवरस्पीड और दनादन गाड़ियों को भगाने का जुनून लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आए दिन बेवजह लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद रफ्तार का जुनून हावी है। बता दे राजधानी देहरादून में देर रात हुआ बेहद खौफ़नाक और डरावना हादसा जिसमे 6 लोगों की असमय मौत हो गयी। जो तूफानी ओवरस्पीड के चलते असमय छात्र- छात्रओं के लिए जानलेवा साबित हुआ। तो वही ताजा मामला हल्द्वानी शहर से है यहां एक तेज रफ्तार कार निसान ट्रेनों मुखानी की तरफ से आ रही थी जो अचानक कोल टैक्स चौराहे पर स्थित डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। तो वही मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज थी। गनीमत रही इस बेकाबू वाहन की चपेट में आने से लोग बच गए। बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था फिलहाल अभी किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है