Haldwani Update: रेलवे अतिक्रमण को लेकर हल्द्वानी की बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी में आज वनभूलपुरा संघर्ष समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने नाम रेलवे द्वारा अतिक्रमण के मामले में ज्ञापन सौपा।

Haldwani Update: रेलवे अतिक्रमण को लेकर हल्द्वानी की बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौंपा ज्ञापन
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) में आज वनभूलपुरा(banbhoolpura) संघर्ष समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट(haldwani city magistrate) ऋचा सिंह(richa singh) को जिलाधिकारी नैनीताल(nainital district magistrate) धीराज सिंह गर्ब्याल(dhiraj singh garbiyal) ने नाम रेलवे द्वारा अतिक्रमण(encroachment) के मामले में ज्ञापन सौपा। वनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने कहा कि रेलवे द्वारा 4500 मकानों को अतिक्रमण के दायरे में बताया जा रहा है जो कि बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि रेलवे(haldwani railways) द्वारा बरेली इज़्ज़तनगर में किसी भी पक्ष की सही से सुनवाई नहीं की गयी है।

सभी निवासियों को बेदखली का आदेश सुना दिया गया। साथ ही अभी नगर निगम(haldwani municipal corporation) ने भी अपनी ज़मीन का सीमांकन नहीं किया है। जिसको देखते हुए रेलवे जो अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने जा रहा है वो सही नहीं है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने जिन 4500 घरों को अतिक्रमण के दायरे में डाला है उन घरो के बीच दो इंटर कालेज के साथ-साथ कई धार्मिक स्थल भी मौजूद है।

साथ ही अगर लोगो के घर अतिक्रमण की वजह से टूटते है तो उनको पहले किसी दूसरी जगह विस्थापित किया जाना चाहिए।  वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की वनभूलपुरा संघर्ष समिति ने उनको ज्ञापन सौपा है जिनमे उनका कहना है कि अभी रेलवे और नगर निगम द्वारा भूमि का चिन्हीकरण सही तरीके से नहीं  किया गया है। उन्होंने कहा है की जो भी कोर्ट का आदेश आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।    

JJN News Adverties
JJN News Adverties