haldwani municipal corporation का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुए महीने हो गए है। आज भी हल्द्वानी के तिकोनिया(tikonia haldwani) वर्कशॉप लाइन से रेलवे फाटक तक अतिक्रमण(encroachment) हटाया जाएगा।
हल्द्वानी शहर में नगर निगम(haldwani municipal corporation) का अतिक्रमण हटाओ अभियान(encroachment removal) शुरू हुए महीने हो गए है। आज भी हल्द्वानी के तिकोनिया(tikonia haldwani) वर्कशॉप लाइन से रेलवे फाटक तक अतिक्रमण(encroachment) हटाया जाएगा।
तिकोनिया वर्कशॉप लाइन से रेलवे बाजार, तिरंगा चौराहा से होते हुए रेलवे फाटक तक लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिसे आज नगर निगम की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया जाएगा। सड़क पर किये गए इस अतिक्रमण से लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किल होती है इसी के चलते नगर निगम ये कदम उठाने जा रहा है।
हल्द्वानी के नगर आयुक्त(municipal commissioner haldwani) पंकज उपाध्याय(pankaj upadhyay) ने यहाँ से अतिक्रमण हटाने के लिए 7 अप्रैल को ही आदेश जारी कर दिए थे। आदेश में कहा गया था कि जिन लोगों ने भी यहाँ अवैध रूप से अतिक्रमण किया है वो खुद ही इसे हटा ले।
लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसके चलते आज नगर निगम का बुलडोज़र यहाँ चलने जा रहा है।